दिनांक १४ अप्रैल २०१३ के ११ बजे पू्र्वाह्न भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेदक जयन्ती के पावन अवसर पर देवेन्द्र नारायण मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, टेंगराहा, मधेपुरा (बिहार) के परिसर में एक आमसभा में श्री दिगम्बर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। पिछड़े बिहार के अति पिछड़े मधेपुरा जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बसा रोशनी से दूर बीहड़ मेरे गाँव टेंगराहा के लोगों ने मिल-बैठकर एक स्वप्न देखा कि हम अपने गाँव को हर क्षेत्र में विकसित कर कदाचित एक आदर्श गाँव बनाएँगे। शोक नदी कोसी से प्रताड़ित बंजर भूमि और अपराध की दुनिया का एक बदनाम गाँव जिसे लोग मिनी चंबल के नाम से भी पुकारते रहे हैं, उस धरती को हम स्वर्ग बनाएँ। शिक्षा की रोशनी से लबरेज कर गाँव को सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में उन्नयन कर विकसित करने के लिए एक समिति – टेंगराहा ग्रामवासी लोक-कल्याण समिति का गठन किया गया और इस समिति को सर्वसम्मति से सोसाईटीज रजिस्ट्रेशन अधिनियम २१, १८६० के तहत निबंधन कराने का निर्णय लिया गया। निबंधन के निमित्त स्मृति पत्र और उप-विधि का प्रारूप तैयार एवं पारित कर विधिसम्मत् आवेदन पत्र संबंधित पदाधिकारी को प्रेषित किया गया और समिति का प्रयास सफल रहा और संस्था के निबंधन का प्रमाणपत्र महानिरीक्षक, निबंधन, बिहार, पटना के द्वारा दिनांक २८ फरबरी २०१४ को निबंधन संख्या ४६५ के द्वारा जारी किया गया।
अब हमने संस्था के विजन के अनुरूप कार्य संपादित करने का बीड़ा उठाया है और काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्र में एक विशिष्ट एजेंसी के रूप संस्था को विकसित कर स्थापित करना है और इसके लिए हमने कई लक्ष्य निर्धारित किए हैं जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए संस्था ने शैक्षिक क्षेत्र में देवेन्द्र नारायण मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय (+२ स्तर) के प्रबंधन और देखभाल का जिम्मा लिया है। विद्यामंदिर की संस्थापन एवं विकास के द्वारा जन जागरण का कार्य होने से गाँव की भावी पीढ़ी एक साक्षर, शिक्षित, स्वस्थ एवं समृद्ध टेंगराहा का रूप लेगी और अपने सपनों का संसार आकार लेगा।
हमने संकल्प लिया है कि हम टेंगराहा ग्राम को विकसित करेंगे – इस गाँव की अधिकतर आबादी दलितों-पिछड़ों की है। इसे समाज की मुख्यधारा से जोड़कर पूरी आबादी को आत्मसम्मानित करेंगे। जातीय और लैंगिक असामनता को दूर करने के लिए संस्था प्रयास रत रहेगी। “जनता का स्वास्थ्य जनता के हाथ” कार्यक्रम चलाकर संस्था जन-जागरण का कार्य करेगी। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मुक्त स्रोत के सहारे गाँव विकसित समाज का मॉडल बनेगी। विकास के सरकारी योजनाओं में बिचौलियों के द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार को मिटाने के जागृति फैलाएगी।
टेंगराहा ग्रामवासी लोक-कल्याण समिति अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए आमदा है। समिति ग्रामीणों के शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक एवं अन्य सर्वेक्षणों के द्वारा अपनी मंजिल को पाने का मकसद पूरा करेगी। डिजिटल टेंगराहा ग्रामवासियों का सपना है।
श्यामल किशोर यादव
